मतगणना स्थल में इन सामग्रियों में रहेगा प्रतिबंध

by Umesh Paswan


दुर्ग ।नगरीय निर्वाचन में मतगणना स्थल में प्रतिबंधित सामग्रियों को प्रशासन ने चिन्हांकित किया है। इस संबध में जानकारी देते हुए, अपर कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई ने बताया कि मतगणना स्थल में मोबाईल-फोन की अनुमति नही होगी। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण भी अंदर ले जाने नही दिया जाएंगे। कैलक्युलेटर एवं पेन भी निषेध है, इनमें ज्वलनशील पदार्थ जैसे माचिस, लाईटर आदि पर भी प्रतिबंध रहेगा। सिगरेट, बीड़ी, पान, गुटखा पर भी प्रतिबंध रहेगा। पेय पदार्थो जैसे पानी बाटल, कोल्ड्रिंक पर भी प्रतिबंध रहेगा। डंडा, चाकू, हथियार आदि के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। उल्लेखनीय हेै कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये है। इसके लिए आपात स्थितियों से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम भी लगाई गई है।

Related Posts

Leave a Comment