गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नगर निगम रिसाली में कांग्रेस से नवनिर्वाचित पार्षदो को मधुरम रेस्टारेंट रिसाली में एक बैठक लेकर जीत की पहले बधाई दी

by Umesh Paswan

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नगर निगम रिसाली में कांग्रेस से नवनिर्वाचित पार्षदो को मधुरम रेस्टारेंट रिसाली में एक बैठक लेकर जीत की पहले बधाई दी।फिर कहा कि मेरे को झुठ फरेब धोखा बिल्कुल पसंद नही है।विधानसभा चुनाव के तीन साल में मैंने आपके साथ जैसा ब्यवहार किया वैसा ही आप रहे।महापौर/सभापति/एम आई सी सदस्य के लिये कोई दबाव एप्रोच नही चलेगा।कंग्रेस का संगठन जिसका नाम तय करेगा उस पर आप सभी को सहमति जतानी है।मैने आपको पार्षद का टिकट दिया था। अन्य पद मेरे लिए सर्वाधिक सुरक्षित है।

Related Posts

Leave a Comment