मरमुन्दा में घासीदास जयंती धूमधाम से मनाया गया

by Umesh Paswan

आज विधानसभा अहिवारा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार जी के साधिन्य में गुरु प्रवक्ता डां. एम. के. कौशल जी मनीष बंजारे जिला महंत ग्राम अरसनारा एवं मुरमुंदा में गुरु घासीदास जयंती पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर बी.एल. कुर्रे जी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज त्रिलोक बंजारे जी समाजसेवी जय डहरिया जी कंबू शर्मा जी उमेश बंजारे जी किरण डहरिया जी जगदीश मारकंडे जी हीरा वर्मा जी ब्लॉक अध्यक्ष अहिवारा , सरस्वती रात्रे जी अध्यक्ष जनपद धमधा महेश रात्रे जी,पुष्पा यादव जी सभापति दुर्ग, आकाश कुर्रे जी सभापति दुर्ग अभिलाष टंडन एडिशनल एसपी आर एस बारले जी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अमृता मिनीमाता पुरस्कार से सम्मानित भूपेंद्र साहू जी जनपद सभापति अंजोर दास त्रिलोचन बंजारे पवन साहू सरपंच आरस नारा परमानंद साहू सरपंच मुरमुंदा आत्माराम सरपंच चटुवा हेमू अछोटी सरपंच पंकज टिकट एवं अन्य साथी गण साथ में मौजूद रहे..

Related Posts

Leave a Comment