छत्तीसगढ़ दौरे पर आये विक्रम अदाणी का हुआ भव्य स्वागत

by Umesh Paswan


भिलाई नगर।पीवीए इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक विक्रम अदाणी का छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बेले बायो फ्यूल भिलाई के रमेश कुमार बेले द्वारा भव्य स्वागत किया गया है
स्वागत के दौरान छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास प्राधिकरण के उपनिदेशक संजय गजघाटे वरिष्ठ समाजसेवी श प्रभुनाथ बैठा व् शिक्षाविद चन्ना केशवालु ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।यात्रा के व्यस्त क्षणों में हुई चर्चा में श्री अदाणी ने बताया की बायोडीजल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य को श्रेष्ठ स्थान दिलाने में मेरे सहयोगी कार्य कर रहे है। जिसमे रमेश कुमार बैले का सराहनीय योगदान हे ।जिन्होंने पुरे छत्तीसगढ़ राज्य में आशा से भी बढ़कर कार्य को पूर्ण किया व् 75 वर्ष की आयु में लगातार परिश्रम किये जा रहे है इसी लगन को दृस्टिगत रखते हुए पीवीए इंडस्ट्रीज जल्द ही अपनी रिफाइनरी लगाने जा रही है। जिसके लिए भूमि की उपलब्धता तलाशी जा रही हे। आशा हे की जनवरी 2022 में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न करवाया जायेगा ।यह राज्य का प्रथम बायोडीजल रिफाइनरी होने का गौरव प्राप्त करेगी। जिसमे जनसहभगिता से रिफाइनरी का संचालन किया जायेगा ।इस संदर्भ में कई जाने माने उद्योगियो से प्रारंभिक बैठके की जा चुकी हे जल्द ही छत्तीसगढ़ को नई सौगात प्राप्त होगी।

Related Posts

Leave a Comment