पाटन विधानसभा।दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के धान उपार्जन केन्द्र सेलूद में धान खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग एवं श्रीमती अपेक्षा व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष डड़सेना उपपंजीयक हृदेश शर्मा विपणन अधिकारी श्री एल.एन. चन्द्राकर, समिति प्रबंधक उपस्थित थे। उपार्जन केन्द्र में आज दिनांक तक 30,623 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है। जिसकी राशि 3.52 करोड़ 747 किसानो को भुगतान की जा चुकी है। मुख्यमंत्री के द्वारा उपार्जन केन्द्रों में उपस्थित किसानों से धान खरीदी के बारे में पूछा, किसानों द्वारा धान खरीदी की व्यवस्था एवं भुगतान आदि के संबंध में समिति की अच्छी व्यवस्था की बात कही। मुख्यमंत्री के द्वारा धान खरीदी केन्द्र से उठाव किए गए धान की समीक्षा की गयी।बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा के द्वारा धान खरीदी में आ रही समस्याएँ। जिसमें परिवहन नहीं होने के कारण समितियों में स्टॉक बहुत अधिक जाम हो गया है, जिसके कारण समितियों में धान के रख-रखाव में अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है एवं समिति में लगभग 21 स्टेक लगाने पड़ रहे है,प्रति स्टेक 15000 /- रु. उपार्जन केन्द्रों को वहन करना पड़ रहा है। जबकि समितियों में प्रासंगिक एवं सुरक्षा भण्डारण व्यय 12 /- रु. प्रति क्विंटल प्रदाय किया जाता है ।जिससे कहीं अधिक उपार्जन केन्द्रों द्वारा किया जा रहा है। परिवहनकर्ता एवं मिलर्स के द्वारा धान लोडिंग की समस्या, धान खरीदी हेतु मिलर्स द्वारा प्रदाय बारदाने की गुणवत्ता एवं बारदाने की कमी की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपकर किसानों की हित में तत्काल निराकरण की मांग की।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं बैंक के अध्यक्ष. जवाहर वर्मा के द्वारा बताया गया कि किसानो को समिति में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी है, जिसकी सराहना मुख्यमंत्री के द्वारा की गयी।इस अवसर पर गोविंद यादव, चुम्मन यादव, बसंत चंद्राकर, रोहित साहू, खेदू साहू राकेश ठाकुर, संजय यदु, सुरेन्द्र शर्मा, बलराम यादव, अजय तिवारी, भागवत बंछोर चंचल यादव बबलू मार्केण्य महेन्द्र वर्मा, पवन पटेल, देवकुमार निषाद, सुश्री संतोषी तिवारी देवेन्द्र चंद्रवंशी, यशवंत ठाकुर, भूषण कौशल, श्री उमाकांत चंद्राकर, महेश्वर बंछोर, रुपचंद साहू एल.एन. चंद्राकर, रोमनदास वैष्णव हरिशचंद साहू, लिलेश्वर निर्मलकर, जितेन्द्र साहू नंदकुमार ठाकुर, ऐमन कुमार साहू, लेमन निर्मलकर, सुरेश यादव, रमाकांत डाहरे, उर्वशी ठाकुर, नंदकिशोर साहू उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने किया धान उपार्जन केन्द्र सेलूद का निरीक्षण
previous post