मानव जीवन सत्कर्म के लिये मिला–ताम्रध्वज साहू

by Umesh Paswan


दशहरा मैदान रिसाली में सांई महोत्सव व विशाल सोभा यात्रा का आयोजन


रिसाली। दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर में शनिवार को साई महोत्व व विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यह मानव जीवन सत्कर्म कार्य के लिये मिला है। लेकिन हम सब झुठ फरेब से बच नही पाते। साईं बाबा भक्त जनों को नए साल में नेक करने की प्रेरणा दे। आपके माध्यम से अस्वमेघ यज्ञ की भावी योजना निश्चित रूप बड़ी उपलब्धि होगी। जीवन मे सच्चाई के मार्ग पर चलकर ही हम सब ईस्वर को प्राप्त कर सकते है। श्री साहू के द्वारा साईं भगवांन कि पूजा अर्चना के साथ ही विभिन्न मानस मण्डलियो को सम्मानित भी किये।शोभा यात्रा की सुरुआत वी आईपी नगर रिसाली से माँ कल्याणी शीतला मन्दिर होते हुए दशहरा मैदान रिसाली में आकर समाप्त हुआं।यहां पर साई बाबा की पूजा भजन संध्या संगीत एवं भण्डारा का कार्यक्रम रखा गया।साई महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य आयोजक माताजी प्रिया वर्मा व एम पी वर्मा सहित सेकड़ो भक्त जन थे।कार्यक्रम में 30 विभिन्न मानस मण्डलियो का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रुपा साहू ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पीसीसी महासचिव जितेंद्र साहू, पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, बृजमोहन सिंह, पार्षद सनीर साहु, ड्रा सीमा साहू, सन्तोष देशमुख, ज़ाकिर अहमद, माता जी प्रिया वर्मा, मिथिलेश वर्मा, वीरेन्द्र साहू, संजय देशमुख ,सतीश पारख,जय सोनी उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Comment