◾सैनिकों द्वारा की जाने वाली परेड व सलामी का सहपरिवार लिया आनंद
◾ बस्तर सांसद दीपक बैज एवं क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप,जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम, साँसद प्रतिनिधि प्रवीण राणा व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल सलाम शहीद बाघा बॉर्डर में सैनिकोंं द्वारा पैरेड व सलामी देखा
