पाटन विधानसभा।पाटन एस डी एम विपुल गुप्ता ने ब्लॉक स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक लेकर 15 से 18वर्ष आयु के टीकाकरण जो आज 3जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। बिंदु वार समीक्षा कर पाटन ,रानीतराई, झीठ,गाडाडीह, भिलाई 3 ओर सेलूद सेक्टर के स्वास्थ्य सुपरवाइजर को शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने दलो के गठन ओर वैक्सीनेटर ओर वेरीफायर के संबंधों में एक एक स्कूल की जानकारी लेकर अभियान को सफल बनाने निर्देश दिया ।इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा ने बताया कि भारत कोविड एप मे छात्रों के आई डी आधार, राशन कार्ड ओर स्कूल आई डी से भी पंजीकरण होगा बीईईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम भिलाई 3सैय्यद असलम ने बताया कि समस्त तैयारी भिलाई एरिया की स्कूल की कल ली गई है वैक्सीन पहुंच गई है कल शासन से प्राप्त स्कूलों मे टीकाकरण किया जाएगा बीईईटीओ स्वास्थ्य विभाग बी एल वर्मा ने पाटन के सभी सेक्टरों के दलो के गठन ओर मोबाइल टीम ,कंट्रोल रूम की जानकारी दी शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदले ने सभी स्कूलों के प्राचार्य एंव नोडल टीचर्स के संबंध में बताया कि वर्चुअल मीटिंग मे सभी को कोविड टीकाकरण की जानकारी प्रदान की गई है पंचायत सीईओ ने रोजगार सहायक ओर सचिव को स्कूल टीकाकरण मे उपस्थित रहकर सहयोग करने निर्देश दिया है महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी ने कहा शाला त्यागी ऐसे उम्र के छात्रों को स्कूलों मे भेजने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बताया गया है इस अवसर बीईईटीओ बी एल वर्मा बी पीएम पूनम साहू बीईईटीओ चंदकांता साहू , प्रभारी बीईईटीओ शहरी भिलाई 3 सैय्यद असलम ,सुपरवाइजर उतम मधुकर गाडाडीह, झीट पी डी मार्कण्डेय, पाटन के के वर्मा,रानीतराई बंजारे सेलूद आर के टंडन ,विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे