पंजाब के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुँचे सांसद व विधायक

by Umesh Paswan

स्वर्ण मंदिर दरबार में माथा टेककर बस्तर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश हेतु की अमन,चैन व शांति की प्रार्थना..

⏭️बस्तर सांसद दीपक बैज सपरिवार एवँ हस्तशिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप पहुँचे पंजाब के स्वर्ण मंदिर जहाँ उन्होंने स्वर्ण मंदिर दरबार में माथा टेककर दरबार साहब का आशीर्वाद व पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिया। साथ ही बस्तर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए सुख,समृद्धि अमन चैन व शांति के लिए प्रार्थना की…

◾इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष जगदलपुर अनिता पोयाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय,सांसद प्रतिनिधि गीदम प्रवीण राणा,रमेश बैज,केदार ढेक,विमल सलाम,मुकुंद ठाकुर एवँ अन्य मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Comment