रिसाली।नगर पालिक निगम रिसाली के अंतर्गत आने वाले रिसाली गांव से होकर गुजरने वाली छोटी नहर कचरा व मिट्टी से पटने लगी है।साथ ही नहर के उपर जगह जगह अवैध कब्जा हो जाने के कारण जीवनदायिनी नहर का अस्त्तिव खत्म होने की स्थिति में है।जल संसाधन विभाग के द्वारा नहर का जगह जगह सीमेंटीकरण किया गया था।लेकिन रिसाली गांव के पास की नहर का सीमेंटीकरण नही होने के कारण जगह जगह इसमे कटाव होने लगा है।जिसके संधारण की नितांत आवश्यकता है।
रिसाली गांव के जीवनदायनी नहर का हाल बेहाल मिट्टी व कचरे से पट गया/साफ सफाई की आवस्यकता
previous post