भाजपा नेता के होटल लैंडमार्क में हाई प्रोफाइल जुआ का मामला सामने आया है होटल में कांग्रेसी जुआ खेलते पकड़ाए

by Umesh Paswan

तस्वीर प्रतीकात्मक

छावनी थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास एक भाजपा नेता के होटल में दर्जन भर हाईप्रोफाइल कांग्रेसी नेताओं ने जुआ खेलते पकड़ा गए पुलिस ने छापा मारकर जहां पर छावनी सीएसपी को 11 लोग जुआ खेलते हुए मिले इसके बाद सभी लोग को छावनी थाने में लाया गया पुलिस ने 28200 जप्त करने की बात कही है।

छावनी सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने शुक्रवार की 9 बजे छावनी थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास भाजपा नेता के होटल लैंडमार्क में छापा मारा इस दौरान वहां पर कांग्रेसी नेता ज्ञानी सिंह सहित शंकर साहू ,विक्रम सिंह ,बबलू सोनकर, घनश्याम मानिकपुरी ,पवन सुनकर, मनजीत सिंह, चंदूलाल, असलम शेख, को जुआ खेलते पकड़ा सभी लोगों को पुलिस साथ छावनी थाने ले गई जहां पर 4(क) जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई

Related Posts

Leave a Comment