तस्वीर प्रतीकात्मक
छावनी थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास एक भाजपा नेता के होटल में दर्जन भर हाईप्रोफाइल कांग्रेसी नेताओं ने जुआ खेलते पकड़ा गए पुलिस ने छापा मारकर जहां पर छावनी सीएसपी को 11 लोग जुआ खेलते हुए मिले इसके बाद सभी लोग को छावनी थाने में लाया गया पुलिस ने 28200 जप्त करने की बात कही है।

छावनी सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने शुक्रवार की 9 बजे छावनी थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास भाजपा नेता के होटल लैंडमार्क में छापा मारा इस दौरान वहां पर कांग्रेसी नेता ज्ञानी सिंह सहित शंकर साहू ,विक्रम सिंह ,बबलू सोनकर, घनश्याम मानिकपुरी ,पवन सुनकर, मनजीत सिंह, चंदूलाल, असलम शेख, को जुआ खेलते पकड़ा सभी लोगों को पुलिस साथ छावनी थाने ले गई जहां पर 4(क) जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई