रिसाली। दशहरा मैदान रिसाली में सोमवार की सुबह योग लंगर के योग स्थल पर नगर पालिक निगम रिसाली की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती शशि सिन्हा का आगमन हुआ।उन्होंने यहां के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। साथ ही कोविड से बचाव हेतु मास्क का वितरण भी किया ।योगलंगर परिवार ने उनका अभिनंदन किया। उन्होंने आवश्यक साफ सफाई पानी के नियमित आपूर्ति हेतु आश्वस्त भी किया। यह जानकारी योगलंगर के संश्थापक अशोक माहेश्वरी ने की।