नगर साहु समाज संघ जामूल के द्वारा दानवीर भामा शाह भवन में बैठक रख गया,
जिसमें सबसे पहले कर्मा माता और राजिम माता का आरती किया गया, उसके बाद स्वर्गीय ताराचंद साहु जी को नमन किया गया, फिर जामूल के नवनियुक्त पार्षद श्रीमती अश्विनी साहु और श्री रामदुलार साहु (गुल्ली) का फूल माला पहनाकर सम्मानित और बधाई दिया गया, दोनों पार्षद ने समाज के द्वारा जो सम्मान दिया गया उसके लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और समाज के विकास के लिए हर संभव मदद करने का फैसला किया,फिर समाज के कोषाध्यक्ष के द्वारा आय- व्यय की जानकारी प्रस्तुत किया गया, नगर साहु समाज संघ जामूल के अध्यक्ष डॉ. देवशरण साहु ने अपने उद् बोधन में स्वर्गीय ताराचंद साहु जी के द्वारा साहु समाज के लिए किया गया योगदान को याद किया. और राजिम माता के बारे में प्रकाश डाला. नगर साहु समाज संघ के युवा सयोजक रामचंद साहु के द्वारा नगर साहु समाज संघ के चुनाव पर चर्चा किया गया, बैठक में मुख्य रूप से लक्ष्मण साहु, संतु साहु, केदार साहु, परदेशी साहु, गिरधारी साहु, कोशल साहु, जीवन साहु, जीवन प्रकाश साहु, लेखराम साहु, जनक साहु, मुरली साहु,हरिश्चंद्र साहु, संतोष साहु, हेमंत साहु, इतु साहु, ऋषि साहु भानू साहु, तीरथ साहु, शंभू साहु, एल्डरमैन श्रीमती द्रोपती साहु, ममता साहु, प्रमिला साहु, भानमति साहु, लता साहु और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.