वार्ड 9 शीतला पारा की पार्षद कुशुम विपिन चंद्राकर ने नोनी सुरक्षा योजना के तहत प्रमाण पत्र बांटे।

by Umesh Paswan

वार्ड 9 शीतला पारा की पार्षद कुशुम विपिन चंद्राकर ने नोनी सुरक्षा योजना के तहत प्रमाण पत्र बांटे इस योजना के तहत बच्चे जब 18 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे तब उनको ₹100000 मिलेंगे इसमें झरना पटेल, भूमि सोनी, काव्या पटेल , युक्ता सोनी,भूमि सोनी, दिव्या साव, दुरविशा पटेल, आरिफा जहिन,काव्या निषाद लाभान्वित हुए इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा जंघेल मितानी निर्मला पटेल मितानिन गीता पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे और श्रीमती चंद्राकर ने कहा राज्य सरकार और केंद्र सरकार कि हर एक योजना को हर घर तक पहुंचाएंगे

Related Posts

Leave a Comment