बेमेतरा : कलेक्टर ने किया गिधवा परसदा जलाशय का दौरा

by Umesh Paswan

जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम गिधवा परसदा में शीतऋतु मे देश विदेश से बड़ी संख्या मे प्रवासी पक्षी आते हैं। यहां के जलाशय की आर्द्रभूमि (वेटलैण्ड) से उन्हे भोजन चारा उपलब्ध होता है। गिधवा परसदा के ग्रामीण इन पक्षियों का संरक्षण करते हैं। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान एवं डीएफओ दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर ने कल गिधवा परसदा का दौरा कर पक्षी महोत्सव आयोजन के संबंध मे की जा रही तैयारियों का जायजा लिया

Related Posts

Leave a Comment