जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा के प्रयासों से 5 करोड़ 96 लाख की उर्वरक मूल्य अंतर राशि मार्कफेड से मिली।

by Umesh Paswan


दुर्ग।केन्द्र सरकार ने खरीफ सीजन के मध्य खाद की कीमत पहले बढ़ोतरी की और बाद में किसानों के दबाव में घटा दिया। तब तक बड़ी संख्या में किसानों ने बढ़ी हुई कीमत पर खाद की खरीदी कर ली थी। अब इन किसानों को अंतर की राशि लौटाया जाना है।, लेकिन राशि नहीं मिलने के कारण करीब छह माह से यह राशि अटकी हुयी थी। जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के प्रयास से खाद भावंतर राशि सहकारी बैंक को जारी की गई है जिसे शीघ्र ही बैंक द्वारा किसानों के खातों में समायोजित कर दी जावेगी। विगत दिनो छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या रायपुर से खरीफ वर्ष 2021 हेतु विक्रय किये गये उर्वरक एनपीके, एसएसपी पावडर / एसएसपी दानेदार एवं जिंकटेड एसएसपी पावडर व डीएपी के अंतर रासिं 5 करोड़ 96लाख रुपये मार्कफेड से मिला है।

Related Posts

Leave a Comment