12 जनवरी युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं जीजा बाई जी की जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्य किए।

by Umesh Paswan

12 जनवरी युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं जीजा बाई जी की जयंती के उपलक्ष में ग्राम पंचायत टिकरी में बाबा हरदेव लाल युवा संगठन क्रीडा भारती खेल संगठन एवं हरिभूमि अर्जुंदा के द्वारा भारत की 75 वी आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालोद जिला के 30 युवक-युवतियों को कौशल शिक्षा नैतिक शिक्षा पर्यावरण संरक्षण रक्तदान स्वच्छता अभियान प्लास्टिक मुक्त अभियान उन्नत कृषक खेल के क्षेत्र सामाजिक समरसता एवं युवा नेतृत्व क्षमता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को साहू सदन टिकरी में सम्मानित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि श्रीमती पुष्पा चौधरी शिक्षिका श्री चंद्रहास साहू युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री पंकज चौधरी युवा नेता श्रीमती कविता सामाजिक कार्यकर्ता श्री डिगेंद्र कुमार साहू युवा साहित्यकार वामन साहू युवा पत्रकार दुलेश्वर डरसेना सामाजिक कार्यकर्ता श्री कौशल गजेंद्र कार्यक्रम संयोजक दानेश्वर प्रसाद साहू युवा सामाजिक कार्यकर्ता रोमन सोनकर युवा किसान नेता उपसरपंच ढाल सिंह साहू जी के उपस्थिति में युवाओं को सम्मानित किया गया

Related Posts

Leave a Comment