आज अहिवारा विधानसभा के अन्तर्गत मिनी गिरौदपुरी सतनाम धाम गिरहोला को कोरोना 144 लांक डाऊन का पालन एवं मास्क एवं दुरी बनाकर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 265 वी जयंती पुजा अर्चना व पालो बड़े ही धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ चढाया गया संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी का जीवन, विचार एवं संदेश हम सभी को युगों-युगों तक मानवता का संदेश देता रहेगा।
इस अवसर में बी. एल. कुर्रे जी, अश्वनी टण्डन जी, शिव पुराने जी,उषा सोनवानी जी,महंत मनीष बंजारे जी उमेश बंजारे जी, भोज बंजारे जी, दिलीप मारकण्डे, पवन बंजारे एवं कमल बंजारे जी, दानी , मोहित, रवी पुराने सुनीति यादव सरपंच गिरहोला, अराधना , डा. जयप्रकाश बंजारे , दानी , मोहित , जावेन्द्र बंजारे , त्रिवेन्द्र बंजारे ,छबी सायटोण्डे , रवी पुराने व समस्त मानव समाज के लोग भारी जनसंख्या में थे।