दुर्ग। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में बैंक से सम्बद्ध जिला दुर्ग, बेमेतरा, बालोद के कृषकों को वर्ष 2022-23 के लिए फसल उत्पादन हेतु अल्पकालीन फसल ऋणमान निर्धारित करने बैठक का आयोजन 14 जनवरी को बैंक के सभागार में जवाहर वर्मा) अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रकार के फसल उत्पादन हेतू कृषि विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ एवं उन्नतशील कृषकों द्वारा विचार मंथन किया गया। साथ ही आमंत्रित सदस्यों के द्वारा अपने-अपने सुझाव दिये । फसल उत्पादन हेतू प्रति हेक्टेयर होने वाली व्यय के संबंध में कृषि विभाग व उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रस्तुत जानकारी अनुसार खरीफ व रबी फसलो के लिए वर्ष 2022-23 के लिए धान, मक्का, गेहूं, चना, टमाटर, पपीता इत्यादि फसलो का ऋणमान की अनुशंसा की गयी है। इस महति बैठक में श्रीमती अपेक्षा व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,सुश्री कुसुम ठाकुर अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक, हृदेश शर्मा विपणन अधिकारी एस. के. निवसरकर वर्ग-1 अधिकारी कृषक सदस्य राजकुमार गुप्ता, रवि ताम्रकार, मोहन हरमुख गिरीश कुमार दिल्लीवार, परमानंद यादव, उत्तम चन्द्राकर, छगनलाल देशमुख, रोशन सिन्हा, प्रकाश वर्मा, बहल वर्मा, मेघराज मढ़रिया, बद्री प्रसाद पारकर, गंगाप्रसाद मढ़रिया, लक्ष्मीनारायण साहू ढालूराम वर्मा, विनायक ताम्रकार, अजीत चन्द्राकर, बीरेन्द्र कुमार दिल्लीवार, दुन्नालाल देशमुख सहित कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।