Site icon UBC24 News

अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा।

▪️आरोपियों के कब्जे से 01 नग एक्टिवा, 03 नग स्प्लेण्डर व 18 नग एफ.एफ.डिलक्स मोटर सायकल, जुमला कीमती तकरीबन 14.70 लाख की मषरूका बरामद।

▪️ 03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

▪️एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना मोहन नगर, पुलगांव, पदमनाभपुर की संयुक्त कार्यवाही।

              जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री अभिषेक झा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ.अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) श्री मणीषंकर चंद्रा (रापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेष पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव, थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक तापेष्वर नेताम, थाना प्रभारी पद्यमनाभपुर निरीक्षक अनिल साहू के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि न्यू आदर्ष नगर दुर्ग निवासी मुख्तार अहमद, अपने साथी शंकर नगर दुर्ग निवासी शेख सलीम के साथ मिलकर चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाष में लगा है कि सूचना पर टीम द्वारा मुख्तार अहमद एवं शेख सलीम को मोहन नगर क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने से दोनों ने मिलकर दुर्ग जिले के थाना मोहन नगर, पुलगांव एवं पद्यमनाभपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित शराब भट्टीयों के पास से पिछले एक वर्ष के दौरान अलग-अलग समयावधि में कुल 22 वाहनों के चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। चोरी की गयी वाहनों को बेचने के लिए अपने साथी हनोदा दुर्ग निवासी मोहम्मद बेग उर्फ गोलू जो कि पेषे से भवन निर्माण ठेकेदारी का कार्य करता है के पास बेचना बताया। जिस पर मोहम्मद बेग को पकड़कर पूछताछ करने पर उपरोक्त मोटर सायकलों को अपने पास कार्यरत् मजदूरों को चलाने हेतु देना बताया। आरोपियों के निषानदेही पर 01 नग एक्टिवा, 03 नग स्प्लेण्डर व 18 नग एच एफ डिलक्स मोटर सायकल जुमला कीमती 14.70 लाख रू. की मषरूका को बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि राजेष पाण्डेय, प्र.आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह राजपूत, चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक बालमुकुंद साहू, चित्रसेन साहू, जगजीत सिंह, नरेन्द्र सहारे, सनत भारती, कोमल राजपूत, जी.रवि, खुर्सीद खुर्रम बक्स, तिलेष्वर राठौर थाना मोहन नगर, पुलगांव पद्यमनाभपुर टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मुख्तार अहमद उर्फ सोनू पिता मुस्ताक अहमद उम्र 27 साल निवासी दल्लू वाली गली नहर नाली के आगे न्यू आदर्ष नगर पद्यमनाभपुर।
  2. शेख सलीम पिता शेख इस्माईल उम्र 33 साल निवासी गणेष मेडिकल के पास शंकर नगर दुर्ग।
  3. मोहम्मद बेग उर्फ गोलू पिता हकीम बेग उम्र 33 साल निवासी ग्राम हनोदा चंदखुरी रोड षिव मंदिर के पास पद्यमनाभपुर।
Exit mobile version