नंदिनी अहिवारा:- अहिवारा विधानसभा के नाम से प्रचलित अहिवारा जहां हर अवैध शराब एवं सट्टा पट्टी का कारोबार जोरो पर प्रचलित है । इस अवैध कारोबार की कड़ी में शराब का अवैध सट्टा पट्टी का कारोबार जोरों पर फल फूल रहा है। अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक रूप से यह अवैध कारोबार गंभीर रूप से चल रहा है। जो की चिंता जनक विषय है ।यह कहना जायज होगा की आबकारी अधिकारियों की साथ सांठ-गांठ व अनदेखी के चलते यह शराब का अवैध कारोबार अपनी चरम सीमा पर है। जिससे लोगों की लत व स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। अहिवारा में सार्वजनिक स्थल से लेकर हर जगह शराब कोचिये बेधड़क शराब बिक्री कर रहे हैं,
जहां कोचियों द्वारा गिलास पानी और चखना की सुविधा ग्राहक को फ्री प्रदान की जा रही है। मजे की बात तो यह जानकारी आई है कि अहिवारा देसी शराब दुकान से कोचियां शराब लेते हैं। छोटे कोचिये बड़े कोचियों को भी माल क ही से न कही से सप्लाई हो रहा हैं। सरकार का राजस्व तो बढ़ रहा है परन्तु अवैध कारोबार से अवैध कारोबारी का जेब गरम हो रही है। हजारों की कमाई कर रहे हैं।शासकीय शराब दुकान संचालक,इस गंभीर विषय पर प्रशासन को सख्ती करनी चाहिए, वैसे देखा जाए अहिवारा में उच्च स्तर के नेता लोग निवासरत है परंतु कभी इस अवैध कारोबार में उन्होंने दखल नहीं दिया स्थानीय तौर पर देखा जाए नंदिनी पुलिस की 112 की टीम जो अहिवारा के चारों दिशाओं में भ्रमण करती है, क्या यह अवैध कारोबार उनकी नजर में नहीं है। क्या जान कर अंजान बने रहते हैं ।बात करें ग्रामीण क्षेत्र की जहां व्यापक पैमाने पर अवैध शराब का संचालन हो रहा है परंतु आबकारी द्वारा वहां पर भी शिकंजा नहीं कसा जाता तो अहिवारा क्षेत्र की बात छोड़िए, अगर समय पर शासन प्रशासन इस अवैध कारोबार के विषय पर अपना शिकंजा नहीं कसेगी तो यह भयंकर गंभीर बीमारी की तरह लोगों का जनजीवन तहस नहस हो जायेगा खासकर युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएंगे। इस सभी को देखते हुए अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र के बानवरद वार्ड नंबर 13, 14, 15 के पार्षदों ने इस संबंध में नंदिनी थाना पभारी को अवैध शराब एवं सट्टा पट्टी प्रतिबंध लगाने के लिए ज्ञापन सौपा।