Site icon UBC24 News

अहिवारा में बिजली बिल वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला दहन

 

अहिवारा,बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर अहिवारा युवा कांग्रेस ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अहिवारा बस स्टैंड में एकत्र होकर  छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि लगातार बढ़ती बिजली दरों से आम जनता, व्यापारी और किसान सभी परेशान हैं। पहले से ही महंगाई का बोझ बढ़ा हुआ है, ऐसे में बिजली मूल वृद्धि आम लोगों के जीवन पर सीधा असर डाल रही है।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द दर वृद्धि वापस नहीं ली तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी जाएगी। इस मौके पर जिला व ब्लॉक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

मुख्य रूप से उपस्थित युवा कांग्रेस अहिवारा विधानसभा अध्यक्ष अमनदीप सिंह,पूर्व अध्यक्ष भुवन साहू , बलजीत सिंह नगर अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता एवं अन्य युवा साथी उपस्थित थे।

Exit mobile version