*राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र जामजुड़ा सेक्टर भगत देवरी परियोजना केंद्र में राष्ट्रीय पोषण मांह अंतर्गत 16 सितंबर को वजन त्यौहार का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर नंदनी यदु एवं हरिप्रिया पटेल ने ग्राम वासियों को जानकारी दी की आंगनवाड़ी केंद्र में पालकगण अपने बच्चों का नियमित वजन आवश्यक कराए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी ले कि बच्चों के वजन स्तर क्या है क्योंकि बच्चे का स्तर अगर पीला या लाल रंग को दर्शित करता है तो वह कुपोषित रहता है और बच्चा एक बार कुपोषित हो जाए तो वापस रिकवर करने में बहुत समय वह देखभाल की जरूरत होती है कुपोषण को खत्म करने के लिए ही यह राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर में मनाया जा रहा है सुपरवाइजर नंदनी यदु व कार्यकर्ताओं ने आगे ग्रामवासियों को यह भी जानकारी दी की आंगनवाड़ी पर हर मांह वजन लिया जाता है वह बच्चों के वजन का स्तर बताया जाता है इसके साथ-साथ किशोरी बालिकाओं को रेडी टू ईट का वितरण किया , एवं नियमित रूप से नियमानुसार किया जाता है उसके साथ ही एनीमिक महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जाता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर पर्यवेक्षक नंदिनी यदु , हरिप्रिया पटेल श्रीमती देवती साहू सरपंच अहिल्याबाई पांच निराकार सिदार सकराम सिदार हेमराज राणा संजू लता सागर सुभाषिनी प्रभा राधा नर्मदा रीता कुंतला माधवी सुभासिनी यादव रजनी बिंदु अहिल्या नलिनी लिली सावित्री सुभद्रा भार्गव रुक्मणी मनीषा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा साहू लक्ष्मी साहू नर्मदा साहू कौशल्या सिदार संजू लता सागर सुभाषिनी भोई चंपा डड़सेना बेलमोती प्रभा तांडी एवं गर्भवती महिलाओं सहित जामजुड़ा के ग्रामवासी उपस्थित रहे






