सूरजपुर/24 दिसंबर 2024/ कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जन चौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रकरणों का समय सीमा पर निराकृत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर ने हाईकोर्ट में लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिसमें लंबित प्रकरण, जवाबदावा प्रस्तुत होने वाले प्रकरण और कंटेप्ट लगने वाले प्रकरणों की सिलसिलेवार गहन समीक्षा की।
    बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी, उठाव और बारदाने की अद्यतन स्तिथि पर भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। सभी धान खरीदी केंद्र में धान उठाव हेतु गाड़ी नियमित रूप से लगे, इसके लिए कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम, उपसंचालक कृषि व खाद्य विभाग व उनसे संबंध विभाग को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये ताकि धान खरीदी व उठाव की व्यवस्था सुचारु रूप से संपन्न हो।

सभी विभाग प्रमुखों को जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने और योजनाओं को धरातल पर सशक्त रूप से लागू करने के लिए कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रहे। बैठक में  उपस्थित संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए सभी लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। इसके साथ ही कार्यस्थलों पर महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए विशाखा कमेटी के गठन के सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार के निर्देश के परिपालन में उपस्थित सर्व विभाग अध्यक्ष को शीघ्र विशाखा कमेटी गठित करने के निर्देश दिये।

बैठक में डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।