Site icon UBC24 News

क्लस्टर लेवल सांसद खेल महोत्सव ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई में संपन्न,प्रतिभागियों में दिखा उत्साह

ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई,विधानसभा बेमेतरा में क्लस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से हुआ,जिसमे 13 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागी ने प्रतियोगिता में भाग लिए।ग्राम पंचायत दारगांव , बिरोदा, मोहलई,ठेगाभाठा,तरकोरी, धौराभाठा, मोहरेगा,खजरी, कंदई,पेंड्रीतराई, हरदी, खजरी, माटरा पंचायत सामूहिक रूप से शामिल हुए।क्लस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव सभी ग्राम पंचायत के सरपंचों,सचिवों ने भरपूर सहयोग देकर कार्यक्रम का आयोजन बेहतर ढंग से किया।शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग के समन्वयय से सफलता पूर्वक,शांतिपूर्ण खेल महोत्सव संपन्न हुआ।संकुल समन्वयक सूर्यकान्त हरदेल, महेन्द्र कुमार साहू,घनश्याम कुर्रे,उत्तम पोटाई ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कलस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्री मती ऊषा सोनवानी,ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के उप सरपंच श्री विजय कुमार बघेल,सभी पंचायत के सरपंच जन प्रतिनिधियों,नोडल अधिकारी खिलेश्वरी कुर्रे,सीएसी गण ने मां सरस्वती,छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना से किया।खेल का प्रारंभ अथितियो द्वारा गोला फेंक प्रतियोगिता से किया जिसमे विजय बघेल के प्रथम स्थान प्राप्त किया।छात्रों और निर्णायको ने खेल भावना के लिए शपथ लिए।हमारे सभी शालाओं के शिक्षको ने पूरे ऊर्जा,तन्मयता,शांति,खेल भावना और समर्पण के साथ महत्वपूर्ण योगदान देकर निर्णायको की भूमिका निभाई,उनके इन कर्तव्यों के कारण खेल बहुत ही शांति और भव्य रूप से सफलता पूर्वक आयोजन हुआ।टीम गेम में मोहरेंगा,ठेगाभाठ, बिरोदा और पेंड्रीतराई का दबदबा रहा, बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त किए।ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई में सभी प्रतिभागियों,दर्शको,शिक्षको और अतिथियों के लिए बेहतर स्वल्पाहार और उत्तम भोजन की व्यवस्था का आयोजन किया गया।खेल महोत्सव के समापन में जनपद सदस्य धमधा माननीय श्री राजेश कुमार साहू,विधायक प्रतिनिधि श्री किशुन साहू का आगमन हुआ, अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।सभी प्रतिभागियों को अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री किशुन साहू ने शुभकामनाएं देते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। जनपद सदस्य श्री राजेश साहू जी ने खेल भावना और शांति पूर्ण संपन्नता पर सभी प्रतिभागियों,आयोजन कर्ताओं ,शिक्षको को बधाई एवम शुभकामनाएं दिए।विजेताओं को अग्रसर होते रहने के लिए बधाई दिए,सभी प्रतिभागियों को निरन्तर अभ्यास और प्रयास के लिए प्रेरित किया गया।सभी सीएसी और शिक्षको विशेष तौर पर अतिथियों के द्वारा शुभमानाए दिए।कार्यक्रम के अंतिम क्षण में अतिथियों के द्वारा पुरुष्कार वितरण किया गया,विजेताओं को प्रमाण पत्र, मैडल देकर उत्साह वर्धन किया गया। सूर्यकान्त हरदेल,महेंद्र साहू,घनश्याम कुर्रे,उत्तम पोटाई संकुल समन्वयको को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस क्लस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में सभी ग्राम पंचायतो के सरपंच गण,सचिव गण, प्राचार्यो,रोजगार सहायक,नोडल अधिकारी,सीएसी गण, समस्त शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान दिया , फलस्परूप सफलतापूर्वक क्लस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

Exit mobile version