Site icon UBC24 News

खाद्य विभाग सूरजपुर द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त

सूरजपुर/ 23 दिसंबर 2024/ विगत दिवस खाद्य विभाग एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम के अधिकारियों द्वारा 25 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के नेतृत्व में जिले में अवैध धान को लेकर कार्यवाही लगातार की जा रही है।

इसी क्रम में बलंगी से 62 बोरी वजन लगभग 25 क्विंटल अवैध धान रात्रि  में राजेश जायसवाल द्वारा  लाया जा रहा था। खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए राजेश जायसवाल से उक्त अवैध धान की जब्ती की गई।

Exit mobile version