Site icon UBC24 News

छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज का शपथ ग्रहण समारोह दूसरी बार 22 नवम्बर 2025 को कई संख्या मे संपन्न हुआ 

छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज रायपुर की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह , विगत दिनों नवंबर 2025 को वृंदावन हाल सिविल लाइन रायपुर में संपन्न हुआ , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महादेव कावेरी जी, आई. ए.एस. श्री दिलीप वासनिकर जी, आई.ए.एस. श्री रतनलाल डांगी जी, आई.पी.एस. सहित प्रदेश संरक्षक, सभी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुनील रामटेके जी, श्री रविंद्र रामटेक जी, डॉ. एच. के. गजेंद्र जी,वरिष्ठ श्री शिवचरण खरे जी, श्री प्रेमलाल बर्वे जी, अभिमन्यु बर्वे जी,नेतराम भोंडेकर जी, टी. आर. बांधेकर जी, किशोर कनोज़े जी, उदय कुमार धावाडे जी,आशा मंघटे जी, दुर्गा अहिरवार जी, के. एल. सोनवानी जी, बालाराम कोलते जी, पी. आर. झाडे जी, पुरुषोत्तम मालेकर जी, महेश चौहान जी, आर. पी. लाँझकर जी आरती मराठे जी, गाँधीतन्य टांडिया जी, निर्मल खरे जी, योगराज जगने जी, वंदना टांडेकर जी, रामदास मानकर जी, रवि विदानी जी, अनुसया जगने जी, रामखिलावन जी, देवेंद्र चौहान जी अरविन्द कुम्भरे जी, लक्ष्मी बर्वे जी, प्रकाश चौधरी जी सहित समस्त सैकड़ो अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ l

समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी एवं उपस्थित सामाजिक भाइयों,बहनों,युवाओं के समक्ष इस कार्यक्रम में दूसरी बार छ. गढ़ सर्व रविदास समाज के प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर के.एल. टांडेकर जी सहित उनके कार्यकारिणी पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ l

प्रोफेसर डॉ. के. एल. टांडेकर जी प्रांतीय अध्यक्ष के द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों, वरिष्ठ जनों और समाज मे अति उत्कृष्ट सहभागिता देने वाले साथियों, महिलाओ, युवा साथियो को श्रीफल, साल देकर फूलो और तालियों की गड गहाड़ से स्वागत किया गया l

छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता है।

आशा है कि इसी तरह एक जुटता और संगठन क्षमता का परिचय देते हुए समाज को विकास की ओर अग्रसर करने में अपनी सहभागिता देंगे l

आगंतुक सभी मुख्य अतिथियों, वरिष्ठ जनों सामाजिक जनों और प्रोफेसर डॉ. के. एल. टांडेकर जी और उनके कार्यकारिणी पदाधिकारियो का दिल से आभर व्यक्त करता हू l

Exit mobile version