Site icon UBC24 News

जंगली हाथियों के सुरक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

सूरजपुर/30 दिसंबर 2024/ आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जंगली हाथियों के सुरक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। इस दौरान हाथियों के सुरक्षा के साथ साथ लोगों की सुरक्षा एवं मानव हाथी द्वंद के कारण होने वाले विभिन्न प्रकार नुकसानों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान डीएफओ श्री पंकज कमल एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली जंगली हाथियों के रहवास, उनके गतिविधियों एवं होने वाले घटनाओं पर चर्चा  की गई। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने बैठक में हाथियों के विचरण क्षेत्रों की स्थिति, मानव हाथी द्वंद के कारण, द्वंद के कारण होने वाले पशु हानि ,जन हानि  एवं किसानों के फसल हानि को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान हाथियों के मृत्यु के कारणों पर चर्चा करते हुए उनके और लोगों के सुरक्षा के हरसंभव उपाय पर चर्चा की गई।

Exit mobile version