Site icon UBC24 News

जनपद पंचायत डौण्डी में दिखा सत्ता परिवर्तन का असर।

अमित गुप्ता बालोद :- जनपद पंचायत डौण्डी में दिखा सत्ता परिवर्तन का असर। विधानसभा चुनाव के परिणाम के पश्चयात यह तो स्पष्ट हो गया कि राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है। वही कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से विधायक विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है। जिस का सीधा असर जनपद पंचयत डौण्डी समेत विकासखंड क्षेत्रो में देखा जा रहा है। आम जनता को केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं का प्राथमिकता के साथ प्रचार प्रसार जारी है जिस के चलते जनपद पंचायत डौण्डी की दिवालो में केंद्र सरकार की योजनाओं का लेखन कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतो में इन के प्रचार हेतु डौंडी ब्लॉक की 62 पंचायतों के लिए 31 टीम का गठन कर रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। प्रत्येक टीम एक दिन में दो ग्राम पंचायत का भ्रमण कर केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार करेगी।

Exit mobile version