ubc24.news

जिला चिकित्सालय सूरजपुर में श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ से स्वास्थ्य सेवाओं का ले सकते है लाभ

सूरजपुर/21 दिसंबर 2024/ जिला चिकित्सालय सूरजपुर में श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष स्वराज गुप्ता  द्वारा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदाय की जा रही है। जिसके अंतर्गत लम्बी खासी एवं जुखाम, अस्थमा/दमा, खांसी में बलगम एवं खून, छाती में जकड़न, छाती में दर्द, टी.वी. के लक्षण जैसी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।

Exit mobile version