आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में, दो फरार, आरोपियों की खोज जारी
हाजीपुर,जिला पदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह के निर्देश पर हाजीपुर अनुमंडल क्षेत्र में अवैध वसूली के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी के स्पष्ट निदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नगर हाजीपुर एवं संबंधित पुलिस बल द्वारा हाजीपुर में विशेष छापामारी अभियान संचालित किया गया।
छापामारी के दौरान यह पाया गया कि पूर्व मध्य रेल, त्रिमूर्ति चौक, हाजीपुर टेम्पू स्टैंड के नाम पर पर्चियाँ छपवाकर तथा उसका दुरुपयोग कर टेम्पू स्टैंड से लगभग पाँच सौ मीटर आगे आने वाले सवारी वाहनों विशेषकर टेम्पू से अवैध रूप से वसूली की जा रही थी। मौके पर अवैध वसूली में संलिप्त एक व्यक्ति पिन्टू कुमार, पिता श्री नरेन्द्र प्रसाद, निवासी ग्राम राहर दीयर, थाना सोनपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस अवैध वसूली प्रकरण में दो अन्य व्यक्ति भी संलिप्त पाए गए, जो छापामारी के दौरान फरार हो गए। पुलिस द्वारा उनकी पहचान कर ली गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
साथ ही सदर थाना के गस्ती दल के द्वारा बी०एस०एन०एल० गोलंबर के पास एक वर्दी पहने व्यक्ति को जो केला की प्रतिमा के सामने फोटो खिचवाने के एवज में प्रत्येक दर्शक से 10 रूपये की अवैध वसूली कर रहा था, पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसकी पहचान चुलबुल सिंह पिता संजीव सिंह सा० एकाराघाट थाना काजीपुर जिला वैशाली के रूप में हुई। लिखित आवेदन के आधार पर चुलबुल सिंह तथा एक अन्य व्यक्ति के विरूद्व सुसंगत धाराओ सदर थाना कांड सं० 902/25 दिनांक 03.12.25 दर्ज किया गया हैं, तथा चुलबुल सिंह को उक्त अपराध के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वाहन स्टैंड जिनका नीलामी हुआ है वही केवल और केवल पार्किंग स्थल पर निर्धारित चालान राशि ले सकते हैं अन्यथा किसी भी प्रकार की अवैध वसूली, जबरन पैसे की मांग या परिवहन संचालकों को अनावश्यक परेशान करने की गतिविधियों के प्रति शून्य सहनशीलता बरती जाएगी। आगे भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों एवं समूहों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन ने संदेश दिया है कि आम जनता और वाहन चालकों को अवैध वसूली से मुक्त, सुरक्षित और सहज माहौल प्रदान करना जिला प्रशासन की उच्च प्राथमिकता है।
उल्लेखनीय है जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन लगातार हाजीपुर शहर को जाम से मुक्त , आमजन के लिए यातायात सुगमता एवं अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध करवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है।







