ubc24.news

दानापुर से वैशाली तक पहली बार चली मेमू ट्रेन:पटना जाना हुआ सुगम

पटना.पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर-सुगौली निर्माणाधीन रेल लाइन पर दानापुर से वैशाली तक पहली बार बिजली चालित मेमू सवारी गाड़ी का परिचालन किया गया। सुबह के 10.15 बजे 03306 मेमू ट्रेन दानापुर से चल कर पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, हरौली, लालगंज होते हुए निर्धारित समय 1 बजे वैशाली पहुंची। पुनः निर्धारित समय 1.15 बजे पर 03305 को दानापुर के लिए रवाना किया गया। सवारी मेमू ट्रेन में 16 सामान्य बोगी लगी थी। वैशाली से पाटलिपुत्र-दानापुर का रेल टिकट मात्र 25 रुपए निर्धारित है।

सोमवार को वैशाली से विभिन्न स्टेशनों के 46 टिकट कटे। जिसमें दानापुर के 11 टिकट शामिल हैं। लोको पायलट मंजूर आलम व सहायक लोको पायलट मो. अदनान खान सोनपुर मंडल, दानापुर मंडल के ट्रेन मैनेजर (गार्ड) नितेश कुमार मेमू सवारी ट्रेन लेकर पहुंचे थे। वैशाली स्टेशन के एएसएम धर्मेंद्र कुमार ने सभी का स्वागत किया। वैशाली से ट्रेन की सुविधा होने व 25 रुपए किराया होने से वैशाली के साथ सरैया व पारू प्रखंड को लोगों को पटना जाना सुगम हो गया है।

पूमरे दशहरा की भीड़ को देखते हुए दानापुर से राजगीर चलने वाली ट्रेन को फिलहाल 31 दिसम्बर तक वैशाली तक विस्तारित किया है। आगे वैशाली से राजगीर तक जोड़ा जा सकता है। इस रेलखंड के पटना राजगीर बोधगया के अलावा महानगर से जुड़ने से पर्यटन का विकास होगा। बौद्ध धर्म के महतीर्थ स्थल वैशाली व जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर की भूमि बासोकुंड पर पर्यटकों का आना सुगम हो जाएगा।

Exit mobile version