सूरजपुर/24 दिसंबर 2024/ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन एवं उपसंचालक पंचायत की उपस्थिति में पेसा दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभा कक्ष में एक दिवसीय  कार्यशाला  का आयोजन किया गया। 

 जिसमें छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम 2022 पर चर्चा किया गया, जिसमें ग्राम सभा की संरचना शक्तियां एवं कार्य ग्राम सभा का अध्यक्ष का निर्वाचन ग्राम सभा की गणपूर्ति एवं ग्राम सभा की स्थायी समिति पर विस्तृत जानकारी दी गई, उपसंचालक पंचायत द्वारा अनुसूचित क्षेत्र में लागू होने वाले जन संसाधनों जल, जंगल, जमीन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यषाला में उपस्थित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, जिला सदस्य श्री कुलदीप विहारी, श्री अजय श्याम, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती सुहागवती राजवाडे़, श्रीमती अनिता चेरवा, श्रीमती गीता जायसवाल, श्रीमती मंजु मिंज, एंव जिले के आर्दश ग्राम पंचायत के सरपच, जिले के अधिकारी एंव कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन संकाय सदस्य श्री नीरोज सिंह के द्वारा किया गया।