अधिकारी भी इस गुणवत्ताहीन कार्य में संलिप्प्ट
सूरजपुर आशीष साहू की रिपोर्ट, सूरजपुर जिले का सूरजपुर भैयाथान से नवगई रोड लागत 14.80 लाख, कानपुर होने के दिनांक 31/03/2023 सड़क की लंबाई 4.18 कि. मी. मामला है जहां पर प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत चंद्रा कंस्ट्रक्शन के द्वारा यह सड़क बनाया गया था, जिसमें ठेकेदार के द्वारा बहुत ही गुणवत्ताहीन कार्य किया गया हैं।
ठेकेदार तो दोषी है ही लेकिन सरकारी इंजीनियर तो सड़क बनते समय जांच करने तो गए ही होंगे उसके पश्चात भी सड़क की ऐसी गुणवत्ताहीन एवं यह दुर्दशा का क्या कारण हैं?
सरकारी कर्मचारी भी अपने जिम्मेदारी से भाग कर ठेकेदार के साथ मिल गए?
आपको बता दे कि चंद्रा कंस्ट्रक्शन ने अपने सूचना पटल में साफ लिखा है कि इस सड़क के गारंटी की अवधि पांच साल है लेकिन आप तस्वीरों के माध्यम से सड़क की स्थिति देख सकते है।
पांच साल की गारंटी वाली सड़क मात्र दो साल में ऐसी हो गई जो लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी एवं सड़कों निर्माणकर्ता और इंजीनियर के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की अपील करता हु।अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इसपर उचित कार्यवाही करते है या ठेकेदारों के गुणवत्ताहीन कार्यों पर लीपापोती करते हैं।