ubc24.news

प्रिज्म संस्थान में बारहबी पास विधार्थियों हेतु करियर काउसलिंग का आयोजन हुआ



पाटन विधानसभा। प्रिज्म संस्थान महकाखुर्द में बारहबी पास विधार्थियों हेतु करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया l जिसमे विभिन्न विद्यालयों के पच्चास से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लियाl कार्यक्रम को आईटीआई के एचओडी सनत सर ने कोऑर्डिनेट किया l तथा बी एड की प्राध्यापिका मीनाक्षी देवी ने संचलित किया lइस अवसर पर प्रिज्म की डायरेक्टर श्रीमति ख्याति साहू मैम ने विद्यार्थियों को सर्वप्रथम पास होने की बधाईयां दी और उन्हे संबोधित करते हुए बताया कि, विज्ञान विषय के विद्यार्थी अपने संबंधित अध्ययन के साथ साथ स्वरोजगार हेतु डी फार्मा का कोर्स भी प्रिज्म कॉलेज से कर सकते है, साथ ही बताया कि प्रिज्म संस्था में आईटीआई (कोपा,स्टेनो,इलेक्ट्रीशियन, फाइटर) बीएससी(बायो, मैथ्स,कंप्यूटर साइंस) बीए, बी बी ए , बी कॉम कोर्स कराए जाते हैं lएक डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने बच्चों को बताया कि वह विभिन्न पदों हेतु कैंडिडेट का इंटरव्यू लेती रहती हैं,और साक्षात्कार के दौरान वह यह देखती है कि, यदि किसी कक्षा में कम मार्क्स भी है परंतु कैंडिडेट ने साक्षात्कार बहुत ही प्रभावपूर्ण तरीके से दिया है तो ऐसे विद्यार्थियों को चयनित कर लिया जाता हैं, जिसे पुनः प्रशिक्षण देकर कर उसे स्किल्ड बनाया जाता है अतः अध्ययन के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी परम आवश्यक है lतत्पश्चात प्रिज्म प्राचार्य डॉक्टर अंजना शरद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के महत्व को बताया और साथ ही चारवर्षिया पाठ्यक्रम आई टी ई पी के की जानकारी भी दी l इसके उपरांत आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ दुर्गा त्रिपाठी मैम ने एनर्जाइजर के द्वारा विद्यार्थियों को जागृत कर पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के करियर में आने वाली समस्याओं तथा उनके समाधान को विस्तार पूर्वक समझाया l इस अवसर पर सभी विद्यार्थिओ को स्वल्पाहार के रूप में बिस्कुट और चाय वितरित किया गया l तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया *

Exit mobile version