ubc24.news

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू से ख़ास मुलाकात

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू से ख़ास मुलाकात
दुर्ग जिला प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में आज कांग्रेस के अधिकृत लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने पत्रकारों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, चुनावी दौरों को लेकर उन्होंने कहा कि लगातार जनसंपर्क कर रहा हूँ, जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिससे मै अभिभूत हूँ, कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बूथ स्तर पर पूरी ईमानदारी के साथ प्रचार प्रसार कर रहे, राजेंद्र साहू ने कहा कि 5 साल विजय बघेल सांसद रहे लेकिन उन्होंने पुरे 5 साल क्षेत्र की जनता से मिलने तक नहीं गए, जनता ने उन्हें चुनकर सांसद बनाया था लेकिन उन्होंने जनता की समस्याओं को एक बार भी संसद पटल पर नहीं रखा, ना ही कभी किसान के मुद्दों पर उन्होंने संसद में चर्चा की, जबकि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आमजन के मुद्दों को लेकर आन्दोलन करती रही है, और 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने अनेको कदम उठाये, आज जो समर्थन मूल्य किसानों को मिल रहा है उसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस सरकार को जाता है, नही तो ये भाजपा को किसानों को बोनस की राशि नही देती थी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों को सशक्त बनाने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया गया । भाजपा पूंजीपतियों की हितैशी सरकार है जो उनसे चंदा लेकर धंधा देने का काम कर रही है एलेट्रॉल बॉन्ड रूप में भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है, जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री ने भी 12 करोड़ का इलेक्ट्रॉल बॉन्ड दिया जिसके बाद जेके लक्ष्मी सीमेंट ने नियमों को तक पर रख अहिवारा बेरला रोड पर से पटरी बिछाकर सड़क के बीच रेलवे क्रॉसिंग लगा दिया है।

Exit mobile version