ubc24.news

मंगल भवन में 27 दिसंबर को इंडियन रेडक्रास सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा का होगा आयोजन

सूरजपुर/24 दिसंबर 2024/   इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 27 दिसंबर को प्रातः 10ः30 बजे से मंगल भवन में किया जाना है। जिसके लिए 925 आजीवन सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। वार्षिक साधारण सभा में प्रबंध समिति के 10 सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से निर्वाचन के माध्यम से किया जाना है। निर्वाचन प्रक्रिया में संरक्षक, उपसंरक्षक, आजीवन सदस्य ही भाग ले सकते है, निर्वाचन में भाग लेने हेतु आजीवन सदस्यों को अपने साथ मूल रसीद की प्रति अथवा आधार कार्ड व अन्य परिचय पत्र लाना अनिवार्य है। नामांकन फार्म का वितरण बैठक स्थल पर ही किया जायेगा। फार्म वितरण व जमा करने हेतु प्रातः 10.30 से 11.30 तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के बाद नामांकन फार्म वितरण व जमा नहीं किया जायेगा।

Exit mobile version