सूरजपुर/23 दिसंबर 2024/  जिले में मितानिनों के द्वारा किए गए हड़ताल की समाप्ति  की सूचना देने 20 दिसंबर को 30-40 मितानिन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- सूरजपुर में पहुंचने पर आवक-जावक प्रभारी श्री वाई.जे. लकडा, लेखापाल के साथ वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इस संबंध में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मितानिनों से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके लिए डॉ गरिमा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय सूरजपुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यों का टीम गठित कर विभागीय जांच संस्थित करते हुये पाच दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जांच समिति के द्वारा जॉचोपरान्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी