Site icon UBC24 News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज मुंगेली जिले के ग्राम फरहदा में भक्तमाता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की-

फरहदा में साहू समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा।

सतनामी समाज के सामुदायिक भवन के लिए 06 लाख रुपए देने की घोषणा।

आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन के लिए 06 लाख देने की घोषणा।

फरहदा के हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा उन्नयन।

दो सड़कों के उन्नयन की घोषणा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में 32.67 करोड़ से अधिक लागत के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, श्री अमर अग्रवाल, श्री धरम लाल कौशिक, श्री धरमजीत सिंह, श्री मोतीलाल साहू और श्री सुशांत शुक्ला सहित पूर्व सांसद श्री लखन लाल साहू भी उपस्थित थे। इसके पहले मुख्यमंत्री के फरहदा हेलीपेड पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

Exit mobile version