सतनामी समाज से अन्य प्रदेश के सामाजिक प्रतिनिधि भी होंगे सम्मिलित
पिथौरा/बसना/सरायपाली:-सतनामी समाज छत्तीसगढ़ isso जिला महासमुन्द के तत्वावधान में प्रस्तावित राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन एंव शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आगामी 3 सितंबर 2023 को महासमुन्द जिले के सरायपाली में सम्पन्न होने जा रहा है।सतनामी समाज के प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेन्द्र बोरे ने बताया कि वर्तमान में समाज के दिशा व दशा को और अत्यधिक मजबूत करने के लिए यह कार्यक्रम विशेष तौर पर की जा रही है,जिसका उद्देश्य समाज को संगठित करने के साथ साथ शिक्षा ,स्वास्थ्य रोजगार ,समन्वय व एकीकरण पर बल देना है।समाज मे महिलाओं और युवाओं की सक्रीय भागीदारी को बढ़ाने तथा रोजगारमूलक कार्यों की ओर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति के ब्यक्ति को जोड़कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं।राज्य स्तरीय अधिवेशन को लेकर समाज मे उत्सुकता है।सतनामी समाज छत्तीसगढ़ isso के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजाराम बनर्जी जी के मुख्य आतिथ्य एंव जिलाध्यक्ष श्री दौलतप्रसाद रात्रे जी के गरिमामयी अध्यक्षता में अधिवेशन सम्पन्न होगा।जिसमें समाज के अन्य पड़ोसी राज्यों(छत्तीसगढ़,उड़ीसा,झारखंड,असम,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र) के प्रांतीय पदाधिकारी व समाज के प्रबुद्ध,प्रतिष्ठित प्रतिनिधि भी मार्गदर्शन देने सम्मिलित होंगे।अधिवेशन की तैयारी को लेकर नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री डिग्रीलाल रात्रे व पूरी टीम तैयारी में जुटे हुए हैं।आगामी 3 सितंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से नया मंडी परिसर सरायपाली में कार्यक्रम सम्पन्न होगी।समाज के सर्व सम्मानीय सन्त महंत,साटीदार, कर्मचारी ,युवा ,मातृशक्ति सभी को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की जाती है।उक्ताशय की जानकारी समाज के प्रदेश महासचिव श्री लखन कुर्रे ने दी है।