ubc24.news

रामभक्तों द्वारा विधिवत पूजा, अर्चना,आरती कर स्थानीय मंदिरों मेंं स्थापना कार्य हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया जा रहा है ।डौण्डी के स्थानीय राम जानकी मंदिर से भक्तगण अक्ष्य कलश को ले जाने बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ पटाखे की धूम मचाते जयकारे लगाते गांव गांव लेकर जाया जा रहा है

अमित गुप्ता (बालोद):- विकास-खंड-डौण्डी के हर गांव -गांव में रामभक्तों द्वारा विधिवत पूजा, अर्चना,आरती कर स्थानीय मंदिरों मेंं स्थापना कार्य हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया जा रहा है ।डौण्डी के स्थानीय राम जानकी मंदिर से भक्तगण अक्ष्य कलश को ले जाने बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ पटाखे की धूम मचाते जयकारे लगाते गांव गांव लेकर जाया जा रहा है छिंदगांव तथा महामाया,कुसुमटोला,अमादुला, आवासपारा डोंडी, धुरवाटोला डोंडी के लिए अक्षत-कलश वितरण किया गया । वितरण करने के लिए अभियान के संरक्षक प्रेम शुक्ला, संयोजक ईश्वर चक्रधारी, सहसंयोजक जीवन धनकर, बाबूलाल वैष्णव,रूपेश नायक,शिवम दुबे,रामनारायण धनकर,आकाश बोरकर,रितेश चौरका,दीपेश प्रजापति,दुष्यंत साहू की उपस्थिति थे ! साथ ही
महामाया मंंदिर के प्रांगण में 22 जनवरी “प्राण-प्रतिष्ठा” के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा, पूजा, भजन,कीर्तन, आरती का आयोजन दोपहर-११ से १ बजे तक किया गया है । जिसमें समिति के व्यवस्थापक-राजेन्द्र चतुर्वेदी, नरेन्द्र साहू,सचिव-अजय चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष-सुभाष शर्मा, संयोजक-जनकलाल देवांगन तथा यनोज कौशल, अशोक निर्मलकर,देवसिंह, मोहनसिंह के साथ समस्त ग्राम वासी पूरे भक्ति-भावनाओं के साथ तैयारी में तन-मन-धन से लगे हुए हैं ।

Exit mobile version