ubc24.news

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास महिला प्रकोष्ठ ने प्राकर्तिक आरोग्य रस की संचालिका श्रीमती कौशल्या जी व माधुरी टाले जी का किया सम्मान

मा,चिराग पासवान जी के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा जी के नेतृत्व में समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली समाज सेवीका महिलाओं का सम्मान करने का कार्यक्रम इंडियन काॅफी हाउस में रखा गया है प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा जी के द्वारा 88 वर्ष की वृद्ध महिला जनसेविका श्रीमती कौशल्या कावरे जी का सम्मान पत्र पुष्प गुच्छ प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया इसी कड़ी में मुख्य अतिथि लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी मा,मुकेश वर्मा जी और इंडिया प्रजाबंधु पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश भारती जी एवं राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत काशकर जी के हाथों श्रीमती माधुरी टाले जी को पुष्प गुच्छ सम्मान पत्र प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा जी ने बताया कि श्रीमती कौशल्या जी के द्वारा प्राकृतिक आरोग्य रस का ठेला नेहरू नगर स्थित गुरूद्वारा के पास लगा कर जनसेवा करते हुए विगत 15 वर्षों से 88 वर्ष श्रीमती कौशल्या जी अपने हाथों से ऑवला बीट करेला लौकी जवारा एवं गिलोए एवं अर्जुन छाल का काड़ा मात्र 10 रूपये में पिलाती है श्री सत्यप्रकाश जी ने बताया कि इसी प्रकार की सेवा कौशल्या जी की पुत्री माधुरी टाले प्राकृतिक रस का ठेला सेक्टर 1 भिलाई में लगा कर निरंतर कर रही है दोनों मां बेटी ने मिलकर भिलाई में कोरोना काल में कोरोना पीड़ितों को निशुल्क जूस पिलाने का कार्य किया था आज भी वर्तमान में जो लोग जूस पीने के लिए 10 रू नहीं दे पाते उन्हे भी निशुल्क जूस पिलाया जाता है ऐसे हि उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य हेतु लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास महिला प्रकोष्ठ के द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है उक्त कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा मुख्य अतिथि मा,श्रीमान मुकेश वर्मा जी वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत काशकर जी विशेष अतिथि सत्य प्रकाश भारती जी महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुजाता जंगम जी जिला अध्यक्ष निशिगंधा तिरपुढ़े जी समाजसेवक सुरेश मेश्राम जी सुशील राणा जी राजबलि चौधरी जी विजय सिंह जी महिला जिला कार्यकारणी सदस्य वर्मा जी सुनिता राव जी गीता साहू जी मोनिका देवांगन जी आदि लोग सम्मान समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे

Exit mobile version