सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र रामानुजनगर में वन विभाग के द्वारा पेड़ों की कटाई करते वक्त एक पेड़ सड़क किनारे एक घर पर जा गिरा जिस कारण से घर का रेलिंग और दीवार क्षतिग्रस्त हो गया !
इस तरह की लापरवाही से एक बड़ी हादसा होने की आशंका जताई जा रही है आखिर वन विभाग इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है!
पीड़ित परिवार वन परिक्षेत्र रामानुजनगर के द्वारा की गई लापरवाही से जो नुकसान उनका हुआ है उसकी मुआवजा की मांग कर रही है और वन विभाग से इस तरह से लापरवाही दुबारा नहीं करने की अपील करती है !
अब देखना यह होगा कि आखिर पीड़ित परिवार का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वन विभाग कब तक करती है !