Site icon UBC24 News

वर्मा परिवार द्वारा चेटुवा स्कूल में कराया गया न्योता भोजन

जिला दुर्ग के धमधा विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला चेटुवा में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी से पौष्टीक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान करने की पहल के रूप में राज्य शासन द्वारा संचालित न्योता भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज शाला में बच्चों को बी.एस.पी. कर्मचारी कौशल वर्मा और उनकी धर्म पत्नी छाया वर्मा द्वारा गृह प्रवेश व घर में विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में बच्चों को हलवा, पूड़ी व गुलाब जामुन खिलाया गया. शाला के प्रभारी शिक्षक मणिकांत मरकाम व शिक्षक टूमन लाला साहू द्वारा वर्मा परिवार का आभार व्यक्त किया गया व उनके सुख-समृद्धि का कामना किया गया.

Exit mobile version