Site icon UBC24 News

विद्यालय मे मल्टीमीडिया आधारित शिक्षण हेतु स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

राज्य शासन से प्राप्त आदेशो निर्देशो के इम्प्लीमेंट करवाने एवम उनके फीड बैक हेतु ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक DMC सर की अध्यक्षता में स्वच्छ प्रेरक मिडिल स्कूल पोटिया धमधा में आज सम्पन्न हुई जिसमें धमधा विकासखण्ड के 45 संकुल शैक्षिक समन्वयक सहित, बी ई ओ कैलाश साहू, ए बी ई ओ संगीता देवांगन, बेनीराम वर्मा, डी एम सी सुरेंद्र पांडेय, बी आर सी महावीर वर्मा शामिल हुए । साथ ही अतिथियो हेतु एवं विद्यालय के बच्चो के लिए विकासखंड शिक्षाधिकारी और पोटिया शाला परिवार की तरफ से न्योता भोज का भी आयोजन करवाया गया ।

विद्यालय मे मल्टीमीडिया आधारित शिक्षण हेतु स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
ग्राम सरपंच श्री उत्तम साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं जिला & विकासखंड स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगणो के द्वारा बच्चो को मल्टीमीडिया आधारित शिक्षण प्रदान करने हेतु इन्टीग्रेटेड टच स्क्रीन पैनल युक्त स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। इस क्लास के द्वारा बच्चे आडियो विडिओ सिस्टम से पढ़ सकेंगे।

इन बिंदुओं पर की गई समीक्षा
आधार कैंप का आयोजन,एक पेड़ माँ के नाम,उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम,एफ.एल.एन. किचन शेड ,प्रिंट रिच वातावरण, जर्जर भवन,फर्नीचर की आवश्यकता ,बालवाड़ी की जानकारी इत्यादि जैसे शिक्षा विभाग की अति महत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित जानकारी की समीक्षा किया गया , शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का विद्यालय रूपी बगिया में खिल रहे नन्हें पुष्पों को पल्लवित करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश साहू जी के पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया ।

Exit mobile version