ubc24.news

विधायक भाई को राखी बांधने सैकड़ों की संख्या में जेल पहुंची, भिलाई की महिलाएं दो दिन से मांग रखे थे समय लेकिन नहीं दिया, जेल के गेट में बांद कर लौटी


भिलाई। रक्षाबंधन का महापर्व भाई-बहन के प्रेम का पर्व है। इस पर्व में हर बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधती है। इस पर्व में भिलाई की सैकड़ों बहनें जो हर साल अपने विधायक भाई देवेंद्र यादव को राखी बांधती है। लेकिन इस साल इस पावन अवसर पर पुलिस ने उन्हें जेल में बंद कर दिया है। भाई के जेल में होने के बाद भी बहनों ने अपने भाई के प्रति प्रेम को रोक नहीं पाया और वे सब की सब अपने भाई को राखी बांधने के लिए जेल पहुंच गई। बीते दो दिन से भिलाई की महिलाएं राखी बांधने केलिए समय मांग रहे थे, लेकिन जेल प्रबंधन ने उन्हें समय नहीं दिया। इस वजह से सैकड़ों की संख्या में जेल पहुंची महिलाएं सड़क पर धरना देने बैठ गई। इस वजह से कुछ समय तक रोड पर चक्का जाम जैसे स्थिति निर्मित हो गई है। इसके बाद भी जब उन्हें राखी बांधने और मिलने के लिए नहीं दिया गया तो वे उन्होंने जेल के गेट पर ही अपने भाई के लिए रक्षा सूत्र को बांध दिया और बहुत ही दुखी मन से लौट आई।
सैकड़ों की संख्या में विधायक देवेंद्र यादव को राखी बांधने के लिए रायपुर केंद्रीय जेल पहुंची महिलाओं की भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन भी सख्ते में आ गया। हर साल यह महिलाएं रक्षाबंधन पर्व मनाती है और विधायक देवेंद्र यादव को राखी बांधती है। लेकिन इस साल बौलादा बाजार हिंसा मामले में पुलिस ने देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
देवेंद्र से मिलने सैकडो की संख्या में पहुंची महिलाओं ने सार्वजनिक रूप से कहा कि वे सब हर साल उनको राखी बांधते हैं। कल से समय मांग रहे लेकिन नहीं मिल रहा। महिलाओं ने कहा कि उनके भाई ने किसी को का कत्ल नहीं किया। बलोदाबाजार मामले में पूछ ताछ के नाम पर पुलिस उन्हें ले गई और धोखे से उन्हे जेल में बंद कर दिया है।

Exit mobile version