Site icon UBC24 News

संविदा भर्ती हेतु आवेदनों के संबंध हेतु दावा आपत्ति की निर्धारित अंतिम तिथि 27 दिसम्बर तक

सूरजपुर/21 दिसंबर 2024/ जिला खनिज संस्थान न्यास सूरजपुर अंतर्गत विज्ञापन क्रमांक/959/ डीएमएफ / सूरजपुर / 2024, दिनांक 13.02.2024 के माध्यम से लेखापाल, सहायक ग्रेड-03 एवं भृत्य के पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन का प्रकाशन किया गया था। उपरोक्तानुसार कार्यालय द्वारा संविदा नियुक्ति की प्रक्रिया हेतु विज्ञापन उपरान्त आवेदन आमंत्रण की निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों की सामान्य सूची (पात्र/अपात्र) सह दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन दिनांक 20 दिसंबर 2024 को किया गया है। दावा आपत्ति हेतु निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 20 दिसंबर.2024 से 27 दिसंबर 2024 समय प्रातः 10रू00 बजे से सायं 05रू30 बजे तक (शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर) है।
समस्त आवेदक संविदा नियुक्ति से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए जिले के शासकीय वेबसाईटwww.surajpur.gov.in का अवलोकन निरंतर करें।

Exit mobile version