सरपंच श्रीमती खुशबू घनश्याम यादव ने कहा कि हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिला है हमारे क्रांतिकारियों के प्राणों के बलिदानों से ,कलम से ,और कई आंदोलनों से हमारा देश 200 वर्षों के गुलामी के त्रासदी झेलकर हमारा दे आजाद हुआ ,हमारा ये आजादी ऐसे ही बना रहे उसके लिए हमे निरंतर प्रयास करते रहना है ,ग्राम के उपसरपंच लोकेश जैन जी ने कहा आजादी के विगत 78 वर्षों में हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है चाहे वह खेल के क्षेत्र में,मनोरंजन के क्षेत्र में,विज्ञान के क्षेत्र में,चाहे रक्षा के क्षेत्र में हर क्षेत्र में हमारा देश तरक्की कर रहा है,पूर्व सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम यादव ने कहा कि हमारे आजादी के लिए अनेकों बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति दिए,और कहा कि ये बलिदानियों के बलिदान को याद रखने का दिन है ,तथा बच्चे जब तब सीखेंगे जब ऐसा आयोजन हर पंद्रह अगस्त और छब्बीश जनवरी के आयोजन होने पर राष्ट्र के प्रति अपने भावनाओं को व्यक्त करते है राष्ट भक्ति को ओर प्रेरित होते है