अमित गुप्ता बालोद :- सर्व आदिवासी समाज द्वारा नेशनल हाईवे में प्रातः 10:00 बजे से विभिन्न मांगों को लेकर चक्का जाम किया चक्का जाम के चलते नगर के समस्त दुकाने बंद रही। सर्व आदिवासी समाज द्वारा मथाई चौक में मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर लगाकर रोड को बंद कर दिया वही उसके सामने बैठकर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम होने के चलते मुख्य मार्ग में अवगमन कर रहे मुसाफिर वह यात्री बसों में सवार लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। धरना प्रदर्शन के दौरान समस्त स्कूलों की छुट्टी करा दी गई थी वही बैंकों को भी बंद कराया गया। चक्का जाम को सफल बनाने हेतु डौण्डी विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।  समाज के लोगो द्वारा मथाई चौक में पंडाल लगाकर सभा संबोधित की जिस के पश्चयात सर्व आदिवासी समाज के लोगों द्वारा मथाई चौक से आक्रोश रैली शुरू कर पूरे नगर में भ्रमण कराकर जनपद पंचायत डौण्डी का घेराव किया । इसके पश्चात सर्व आदिवासी समाज के लोग पुनः धरना प्रदर्शन स्थल मथाई चौक पहुंचे जहां पर उन्होंने तहसीलदार को 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा व 10 दिनों के अंदर कार्रवाई करने की बात कही अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कही धरना प्रदर्शन दौरान सुबह से ही एसडीएम सुरेश साहू धरना स्थल पर उपस्थित रहे। एसडीएम से चर्चा दौरान उन्होंने बताया कि जाच टीम का गठन कर दिया गया है। जिसमें दल प्रभारी एसडीएम सुरेश साहू, सदस्य जनपद सीईओ देवसर दास मंडले, सदस्य लेखाधिकारी जिला पंचायत शशांक दास है। समाज की शिकायत आवेदन में मांगों के अनुरूप जांच कराई जाएगी।