ubc24.news

सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने शाला परिवार ने दिया न्योता भोज

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने पर शास.प्राथ.एवं उच्च.प्राथ.शाला केंदूढार में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत समुदाय से सहभागिता बढ़ाने और उन्हें शाला परिवार से जोड़कर रखने के लिए शाला परिवार,प्रधान पाठक द्वय एम एच उस्मानी और चंदन सिंह रात्रे ने न्योता भोज का आयोजन किया।जिसमें सरला कोसरिया प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा,कुमारी भास्कर जनपद पंचायत अध्यक्ष,धनेश्वर भास्कर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि,मोहन चौहान जनपद पंचायत सदस्य,रोहित साहू भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और एक पेड़ मां के नाम के तहत शाला परिसर में गुलमोहर का पेड़ रोपित किया।बच्चों को संबोधित करते हुए सरला कोसरिया ने कहा कि हमें पढ़ाई करने के लिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए,जिसके लिए हमें योग,व्यायाम और प्राणायाम का नियमित प्रयोग करना चाहिए।उन्होंने बच्चों को कुछ व्यायाम करने के लिए भी बताया और कहा कि इसका आप प्रतिदिन प्रयोग करके अपने जीवन में सफल हो सकते हैं।जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर ने कहा कि हमें जीवन में पढ़ाई को फोकस करते हुए आगे बढ़ने के लिए मेहनत करना चाहिए।इसके पश्चात शाला परिवार के द्वारा आयोजित न्योता भोज में अतिथियों के साथ ग्रामीणों,शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों ने लुप्त उठाया।अतिथियों का सुंदर लाल डडसेना ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक द्वय एम एच उस्मानी और चंदन सिंह रात्रे के साथ संकुल समन्वयक देवानंद नायक,सौभाग्य भोई,अनुपमा नायक,सुलोचना मांझी,सुंदर लाल डडसेना,स्वीपर द्वय अक्षय कुमार साहू और बिहारी लाल राणा,ग्रामीणों में रोहित साहू,वृंदा डडसेना,कमीन बरिहा,कमला डडसेना,श्याम सुंदर,विजय डडसेना,मोहन लाल उपस्थित रहे।

Exit mobile version